संभल, मई 13 -- राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रारंभिक शिक्षा वर्ग के तृतीय दिवस में सर्वप्रथम ओम का उच्चारण के द्वारा वर्ग प्रारंभ हुआ। मेरी मातृभूमि मंदिर है इस विषय पर चिंतन बिंदु योजना द्वारा प्रस्तुत किया गया। शाखा सत्र में विभाग कार्यवाही सरोज द्वारा शाखा नियोजन कराया गया। योग और व्यायाम सत्र के पश्चात बौद्धिक सत्र में सर्वप्रथम अंशी द्वारा गीत, प्रतिज्ञा ने अतिथि परिचय, शिवांगी ने अमृत वचन प्रस्तुत किया गया। मुख्य वक्ता स्वाति ने महारानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन के बारे बताते हुए कहा कि जो कोई भी न्याय के लिए आता था वह घंटा बजाता था और महारानी उसे सीधे अपने दरबार में बुला लेती थीं। महारानी द्वारा मुगलों के तोड़े गए अनेकों मंदिरों को पुन...