संभल, जनवरी 1 -- नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को संभल में मौसम ने लोगों को राहत और परेशानी-दोनों का एहसास कराया। घने कोहरे से जरूर राहत मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं और बादलों के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है। गुरुवार को जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे सुबह और देर रात लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 205 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है। सुबह चार बजे तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और आठ बजे 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन तेज और बर्फीली हवाओं के चलते ठंड का असर कम नहीं हुआ। शहरी इलाकों में दृश्यता करीब 70 मीटर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 100 मीटर रही। कोहरा कम होने से हाईवे पर ...