संभल, फरवरी 23 -- संभल। जिले में अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शासन ने संभल में नए अग्निशमन केंद्र भवन के निर्माण के लिए 13.89 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। यह भवन नवीन मंडी समिति में स्थित करीब पांच दशक पुराने अग्निशमन केंद्र की जगह बनेगा, जो वर्तमान में जर्जर अवस्था में है। लंबे समय से यहां सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे अब दूर किया जाएगा। वर्तमान में अग्निशमन केंद्र की स्थिति काफी दयनीय है। दमकल कर्मियों के लिए रहने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी, न ही दमकल गाड़ियों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध था। दमकल वाहनों को खुले में खड़ा करना पड़ता था, जिससे उनकी देखरेख और सुरक्षा को लेकर लगातार चुनौतियां बनी हुई थीं। वहीं, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने के लिए भी उचित आव...