संभल, फरवरी 23 -- जनपद में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल रहा है। गुरुवार देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जिससे ठंड एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है। शनिवार को सुबह में निकली धूप से लोगों को सर्दी से मिली राहत। शनिवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। शनिवार सुबह ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई। जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश की। हालांकि दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का अहसास बना रहा। बाजारों और सड़कों पर लोगों की चहल-पहल कम रही। बदलते मौसम की बजह से बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। ऐसे में छोटे बच्चों को जुकाम...