संभल, जून 15 -- जनपद प्रशासन द्वारा बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। दस लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों से कड़ी वसूली करते हुए प्रशासन ने कुल 58 लाख 95 हजार रुपये की धनराशि जमा कराई। एसडीएम विकास चंद्र के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की आरसी के तहत यह वसूली की गई। प्रशासन की कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से फ्रोजन मीट फैक्ट्रियों से बकाया राशि वसूली गई। अल-फलाह फ्रोजन मीट फैक्ट्री पर 67 लाख रुपये की आरसी जारी की गई थी। इसमें से बीस लाख रुपये का भुगतान शेष था, जिसे जमा करा लिया गया। इसी प्रकार अल रहमान फ्रोजन मीट फैक्ट्री पर 32 लाख रुपये की आरसी लंबित थी, जिसमें से शेष दस लाख रुपये की वसूली की गई। केवल उद्योगों से ही नहीं, बल्कि बैंकों के बकायेदारों से भी प्रशासन ने वसूली की। इस दौरान 26 लाख रुपये बैंक देयों के रूप...