संभल, नवम्बर 9 -- संभल। शहर में बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह बंदरों और कुत्तों के हमले में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल अहमद राजा (5 वर्ष) पुत्र सलीम निवासी फतेहुल्ला सराय, जावेद (8 वर्ष) पुत्र तालिब निवासी मुकारबपुर थाना हजरतनगर गढ़ी, और मोहम्मद आलम निवासी सैफ खां सराय, कोतवाली संभल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंदरों का झुंड मोहल्ले में उतर आया और कुत्तों के साथ झगड़े के दौरान आसपास मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह हमलावर बंदरों और कुत्तों को खदेड़ा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...