संभल, अगस्त 19 -- शहर के मोहल्ला ठेर स्थित मंदिर से मंगलवार को पारंपरिक फूलडोल यात्रा बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। फूलडोल को सुनारों वाली गली, बाजार गंज, महमूद खां सराय, मैन बाजार और तहसील रोड होते हुए मोहल्ला कोर्ट पूर्वी में भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने फूलडोल पर पुष्प वर्षा की और भक्ति भाव से आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में कमलकांत तिवारी, निशिकांत तिवारी, शशिकांत तिवारी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...