संभल, मई 19 -- जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शनिवार को हल्की बूंदाबांदी से जहां लोगों को कुछ राहत मिली थी, वहीं रविवार को एक बार फिर गर्मी ने अपना असर दिखा दिया। सुबह से ही तेज धूप निकलने लगी और दोपहर होते-होते तापमान में वृद्धि देखने को मिली। रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री व न्ययूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जनपद में तापमान अब धीरे धीरे बढ़ रहा है। रविवार को तेज धूप और उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर नजर आए। घरों से बाहर निकले लोगों ने ठंडे पेय पदार्थों जैसे शिकंजी, जूस, कुल्फी और आइसक्रीम का सहारा लिया, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें गर्मी से खास राहत नहीं मिल सकी। दोपहर के समय गर्मी इतनी तेज हो गई कि बाजारों में भीड़-भाड़ कम हो गई। दुकानदारों ने भी गर्मी से राहत पाने के लिए शटर गिराकर आराम करना बेहतर समझ...