संभल, अक्टूबर 8 -- संभल में एक बार फिर बुलडोजर गरजा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर मार्ग स्थित कोल्ड स्टोरेज के दफ्तर पर बुधवार को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई मानक के विपरीत निर्माण करने के आरोप में की गई। प्रशासन ने 23 सितंबर को नोटिस जारी कर सात दिन के भीतर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे। तय समय सीमा बीतने के बाद भी जब मालिक ने निर्माण नहीं हटाया, तो बुधवार को एसडीएम विकासचंद्र के नेतृत्व में टीम ने बुलडोजर से कार्रवाई शुरू कर दी। आदमपुर बस अड्डे के पास स्थित यह कोल्ड स्टोरेज मोहम्मद जुबैर का है, जो वर्ष 1978 के दंगों का आरोपी था। विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों की आख्या में बताया गया था कि कोल्ड स्टोरेज के निर्माण में सड़क से मानक 45 फिट दूरी छोड़ने के बजाय केवल 35 फिट भूमि छोड़ी गई है। इसके अलावा कार्यालय और गैर...