संभल, मई 1 -- जनपद में चल रहे फर्जी बीमा गिरोह को लेकर पुलिस की सक्रियता लगातार रंग ला रही है। एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा के नेतृत्व में अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब तक गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें गिरोह का सरगना, बैंक के अधिकारी, ग्राम प्रधान, सचिव, आशा कार्यकर्ता तक शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरोह फर्जी बीमा क्लेम, बनावटी दस्तावेजों, और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग कर करोड़ों की ठगी कर चुका है। अब पुलिस ने गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जिससे कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि जांच काफी आगे बढ़ चुकी है और पुलिस टीम मिले इनपुट पर गंभीरता से काम कर रही है। इस गिरोह से जुड़ा खुलासा लोगों की सोच से परे होगा। पुलिस...