संभल, जुलाई 10 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव मिलक धुरैटा में बुधवार देर रात शराब पीकर गाली-गलौज करने की सूचना पर पहुंची यूपी -112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गाड़ी में बैठा लिया। इसी दौरान आरोपी युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए पुलिसकर्मियों से मारपीट कर छुड़ा लिया। मारपीट में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने दस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के मिलक धुरैटा गांव निवासी तरुण पुत्र मनवीर बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे शराब पीकर मोहल्ले में गाली गलौज कर रहे थे। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने यूपी 112 को फोन कर सूचना दी। जा...