संभल, मई 18 -- सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा संभल लोकसभा क्षेत्र में आधार कार्ड और पासपोर्ट सुविधाओं की आवश्यकता को लेकर संसद में मुद्दा उठाया था। जिसके अब सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि संभल जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) खोलने का प्रस्ताव डाक विभाग के परामर्श से विदेश मंत्रालय के विचाराधीन है। यह जवाब सांसद द्वारा 28 मार्च 2025 को लोकसभा में किए गए विशेष उल्लेख के संदर्भ में दिया गया है, जिसमें उन्होंने संभल जिले में आधार और पासपोर्ट सेवाओं की अनुपलब्धता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। विदेश मंत्री ने पत्र में यह भी स्पष्ट किया कि आधार सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत आती हैं, इस पर विदेश मंत्रालय की कोई भूमिका...