संभल, अक्टूबर 13 -- जनपद में इस बार प्रशासन की सख्ती और किसानों में बढ़ी जागरूकता का असर साफ देखने को मिल रहा है। बीते वर्ष जहां जिलेभर में पराली जलाने के 80 से अधिक मामले सामने आए थे, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा घटकर मात्र छह रह गया है। जिले के उपकृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि इस बार धान की कटाई शुरू होते ही किसानों को पराली प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। जहां-जहां नियमों का उल्लंघन हुआ, वहां त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित किसानों पर जुर्माना लगाया गया। इससे न सिर्फ एक सख्त संदेश गया, बल्कि बाकी किसानों को भी चेतावनी मिल गई। इस साल जिले में धान की कटाई के लिए 50 से अधिक कंबाईन हार्वेस्टर काम कर रहे हैं, जिससे पराली का निकलना स्वाभाविक है। इसके बावजूद पराली जलाने की घटनाओं में आई कमी, यह दिखाता है कि किसान अब वैकल्प...