संभल, मई 18 -- बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्हेटा में एक शादी में ऐसा खलल पड़ा कि बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा। अमरोहा जिले के थाना आदमपुर के गांव निवासी दूल्हा नशे की हालत में धुत्त होकर शादी करने पहुंचा था। दूल्हे की ऐसी हालत देखकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि जो लड़का अपनी शादी के दिन होश में नहीं रह सकता, उससे शादी नहीं करनी। शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जिला अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र से बारात आई थी। बारात चढ़त के बाद जैसे ही बारात पहुंची तो, दूल्हे को नशे में धुत्त देखकर दुल्हन से शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन के शादी से इंकार करने पर विवाह स्थल पर हंगामा मच गया। लड़के वालों ने लड़की वालों को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। फिर रात को दोनों पक्षों से बुजुर्ग व अन्य रिश्तेदारों ने आपसी पंचायत ह...