संभल, अगस्त 5 -- प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसते हुए सोमवार को हसनपुर मार्ग स्थित रिठाली क्षेत्र में गाटा संख्या 90 पर किए गए निर्माण को ढहा दिया गया। यह जमीन राजस्व अभिलेखों में नवीन पट्टी की भूमि के रूप में दर्ज है, जिस पर कोहिनूर कोल्ड स्टोर की दीवार व प्याऊ अवैध रूप से बने हुए थे। एसडीएम विकास चंद्र के आदेश पर यह कार्रवाई तहसीलदार धीरेंद्र कुमार की अगुवाई में की गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध दीवार को ध्वस्त कराया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। प्रशासन ने साफ किया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया गया, जिसके तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए कब्जा हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले की मौजूदगी रही, और पूर...