संभल, सितम्बर 11 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैंधरी तेलीपुरा निवासी मौ० रफी पुत्र इमामी बैल गाड़ी से मजदूरी करते है।पीड़ित ने बताया कि दस दिन पहले अपनी बेटी की शादी की थी। जिसकी शादी में आये न्यौते के रूपये तथा अपने घर के रूपये घर की अलमारी में रखे हुए थे। जबकि बुधवार में सैंधरी तेलीपुरा में पड़ोसी के यहां पर शादी थी।उस शादी मे बेटी आई थी। देर रात करीब अपनी सुसराल गई थी। रात होने की बजह से अपने जेवरात घर पर छोड़ गई थी। तथा घर पर रखे हुए कुछ जेवरात भी थे। बुधवार की रात को चोरों ने घर के पीछे नकब लगा लिया। और कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ कर अलमारी में रखे साठ हजार रूपये नगद, पोन किलो चांदी, व ढाई तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिये। घर में आहत होने पर करीब पोने तीन बजे परिवार की आंख खुली गई। चोरों के देख परिवार के लोगों ने शोर मचाना शुर...