संभल, जनवरी 27 -- जिलेभर में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोंल्लास व जोश के साथ मनाया गया। स्कूल, कॉलेज, मदरसों व सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों द्वारा भव्य रैलियां निकाली गईं। हाथों में तिरंगा लिए बच्चों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए पूरे वातावरण को देशभक्तिमय बना दिया। स्कूलों में छात्रों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। लोग अपने घरों और वाहनों पर तिरंगा लगाकर देशप्रेम का प्रदर्शन करते दिखाई दिए। एमजीएम कालेज में गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर कालेज में एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा, प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह, सहसचिव विनय कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। एसडीएम ने संविधान...