संभल, जुलाई 20 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुरसानी में रविवार दोपहर ब्लॉक प्रमुख के खेत में ड्रोन मिलने पर हलचल मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो ड्रोन खिलौना निकला, लेकिन पुलिस उसे ड्रोन खिलौने को थाने ले गई। धान के खेत में मिले खिलौना ड्रोन के बाद चर्चा का माहौल गर्म हो गया। संभल ब्लॉक प्रमुख सुषमा चाहल के खेत में रविवार दोपहर मजदूर धान की फसल में खाद डालने पहुंचे थे, तभी मजदूर राजू की नजर खेत में पड़े एक उड़न यंत्र जैसे उपकरण पर पड़ी। मजदूर ने तत्काल इसकी सूचना ब्लॉक प्रमुख को दी, जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ड्रोन मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते खेत पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने पहले इसे किसी बड़ी साजिश से जोड़ते हुए तरह-तरह...