संभल, अक्टूबर 29 -- जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। जिससे पूरे दिन धूप नहीं निकल सकी। सूरज के न दिखने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और हवा में ठंडक घुल गई। अचानक बदले मौसम ने लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। वहीं किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं, क्योंकि अगर इस दौरान भारी बारिश होती है तो आलू की फसल को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। सूरज के न निकलने से दिनभर हल्की ठंडक महसूस की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने स्वेटर और जैकेट निकाल लिए। जनपद में किसान इस समय आलू की बुवाई में जुटे हैं। लेकिन बीते दिनों हुई ब...