गोरखपुर, अगस्त 7 -- - पीड़िता रेलकर्मी, शादी डॉट काम से हुआ था परिचय, होटल में बनाया शारीरिक संबंध - शाहपुर थाने में दर्ज किया गया केस, संभल बुलाकर भी चार दिन रखा था पीड़िता को गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता एक रेलकर्मी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में संभल में तैनात दरोगा अमरदीप पर केस दर्ज कर लिया गया। आरोप है कि शादी डॉट काम से परिचय होने के बाद आरोपित दरोगा गोरखपुर आया था और पीड़िता की मां से शादी की बातचीत करने के बाद घूमने के बहाने एक होटल में ले गया और वहीं पर शारीरिक संबंध बनाया। यही नहीं, बातचीत होने पर संभल में अपने कमरे पर भी बुलाकर चार दिन रखा था। पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। शाहपुर इलाके में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां विधवा है और भाई छात्र है। इस कारण विवाह के लि...