संभल, अगस्त 29 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला नाला पर गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अस्पताल से बीमार मासूम बेटी की छुट्टी कराकर घर लौट रही बाइक सवार लखनपुर गांव निवासी महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम को भेज दिए। महिला और उसकी मासूम बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कैलादेवी थानाक्षेत्र में लखनपुर गांव निवासी राजकुमार की दो वर्षीय मासूम बेटी काजल बीमार थी। शहर के निजी अस्पताल में इलाज कराकर राजकुमार पत्नी राजकुमारी और मासूम बेटी को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। संभल-बहजोई मार्ग पर म...