संभल, अक्टूबर 8 -- प्रशासन ने मंगलवार को थाना रायसत्ती क्षेत्र के मोहल्ला हातिम सराय में बड़ी कार्रवाई करते हुए तालाब की भूमि पर बनी एक मस्जिद और लगभग 80 मकानों को चिन्हित किया है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगाए और सभी लोगों को 15 दिन के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है। जवाब न मिलने पर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा। हातिम सराय क्षेत्र में करीब 12 से 13 वर्ष पहले तालाब की भूमि पर मस्जिद और दर्जनों मकान बनाए गए थे। तहसीलदार ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों से पूछा गया है कि उन्होंने यह भूमि किससे खरीदी और निर्माण की अनुमति कैसे प्राप्त की। 15 दिन में जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में भीड़ जुटी, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। ...