संभल, सितम्बर 14 -- 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान के तहत रविवार को यातायात पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस सड़कों पर उतरी और बिना हेलमेट चलने वालों को रोका हेलमेट पहनाया। दोपहिया वाहन चालकों को नियमों की अहमियत समझाते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने 37 ऐसे लोगों को मौके पर हेलमेट पहनाया, जो बगैर किसी सुरक्षा के सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे। इस पहल ने ना सिर्फ उनकी सुरक्षा बढ़ाई, बल्कि आसपास मौजूद लोगों में भी एक सकारात्मक संदेश छोड़ा। अभियान के दौरान 118 अन्य वाहन चालकों को भी रोका गया और उन्हें यातायात नियमों का महत्व बताया गया। उन्हें समझाया गया कि हेलमेट केवल नियम पालन नहीं, बल्कि जीवन की ढाल है। अभियान के अंतर्गत कुछ पेट्रोल पंपों पर भी विशेष निगरानी रही, जहां बिना हेलमेट पहुंचे लोगों को पेट्रोल देने से इनकार कर दिया गया। यह कदम लोगों को नियमों के ...