संभल, नवम्बर 20 -- संभल के थाना रायसत्ती क्षेत्र में ट्रक ड्राइवर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही ट्रक की बॉडी से लटका हुआ मिला। परिजनों से हत्या की आशंका जताई है।मृतक आसिफ (20 वर्ष), पुत्र शाहिद, निवासी डेरा सराय, टंकी के पास थाना रायसत्ती संभल का रहने वाला है। गुरुवार सुबह को शव संभल जोया बस अड्डे पर अपने ही ट्रक की बॉडी पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी बोबिंद्र कुमार ने बताया कि शव को विधिक प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...