संभल, नवम्बर 20 -- रसोई का स्वाद इन दिनों महंगा हो गया है। बाजार में टमाटर के दाम अचानक उछलकर 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि एक सप्ताह पहले यही टमाटर 20 से 30 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचा जा रहा था। अचानक बढ़ी कीमतों से उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो रही है और रसोई की थाली में टमाटर की मात्रा कम होने लगी है। मंडी व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई अनियमित बारिश के कारण फसल प्रभावित हुई है, जिससे मंडियों में टमाटर की आवक घट गई है। सप्लाई कम और मांग बराबर रहने से दाम तेजी से बढ़े हैं। बारिश की वजह से खेतों में सड़न और परिवहन में देरी भी कीमतों में उछाल का प्रमुख कारण बताई जा रही है। उधर गृहिणियों का कहना है कि बढ़ती कीमतों के कारण उन्हें खाने के स्वाद में बदलाव करना पड़ रहा है। कई लोग टमाटर की जगह अन्य विकल्प इस्तेमाल ...