संभल, जून 30 -- यूपी के संभल में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब जेसीबी से पेड़ उखाड़ने के दौरान गैस की पाइप लाइन फट गई। इसके बाद गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस का रिसाव होते ही देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना जब अफसरों केा लेकर तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस औ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद गैस रिसाव को बंद कराया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार चंदौसी के विकास नगर चौराहे के पास एक पेड़ खड़ा था। उसी रास्ते पर टोरंटो की गैस लाइन भी पड़ी है। जेसीबी पेड़ को उखाड़ रही थी। जेसीबी की इस कार्रवाई में गैस की पाइप लाइन फट गई। देखते ही देखते गैस का रिसाव शुरू हो गया तो आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गैस की लाइन फटने की जानकारी जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। ...