संभल, जून 15 -- श्री कल्कि नगरी विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को विक्रम पैलेस में कल्कि नगरी विकास संघर्ष समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संभल के गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर जिला मुख्यालय की मांग को प्रमुखता से उठाया। श्रीकल्कि नगरी विकास समिति की बैठक शनिवार को विक्रम पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मुख्यालय संभल तहसील को परिधि में होना चाहिए। संभल एक पौराणिक नगरी है। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की नगरी है जिसको कल्कि नगरी के नाम से भी जाना जाता है। 2011 में बनाए गए। जिले को संभल जिले के नाम से बनाया गया था भीम नगर नाम देकर के उसको संभल के सांप्रदायिक इतिहास देखते हुए बनाया गया था, परंतु कुछ कारणों से यह संभव नहीं हुआ और उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री से आदेश को केंद्र बिंदु के लिए करवा लिया गया...