संभल, नवम्बर 23 -- शहर में लगातार बढ़ती जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है। मंगलवार से नगर पालिका परिषद से कोतवाली तक और टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक का मार्ग वन-वे घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही टंडन तिराहे से पोस्ट ऑफिस मार्ग पर ई-रिक्शा संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार की अध्यक्षता में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया। बैठक में नगर पालिका, यातायात पुलिस, सिविल पुलिस, परिवहन विभाग तथा व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। व्यापारी लंबे समय से यातायात सुधार की मांग उठा रहे थे। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों मार्गों पर सबसे अधिक जाम लगता है, जिस कारण यहां परिवर्तन आवश्यक था। वापसी मार्ग चमन सराय की ओर से रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अ...