संभल, नवम्बर 10 -- शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर सर्वे विवाद को एक साल पूरा होने वाला है। इसको देखते हुए संभल पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। रविवार शाम कोतवाली परिसर में अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति तैयार की। बैठक में एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, सीओ संभल आलोक भाटी और इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में हुई घटना की बरसी निकट है। उन्होंने कहा कि किसी को भी बच्चों या युवाओं को बहकाकर किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देनी चाहिए। सभी से अपने बच्चों को समझाने और शांति बनाए रखने की अ...