संभल, नवम्बर 25 -- यातायात माह के तहत जिलेभर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस द्वारा चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान मंगलवार को ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और अन्य उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि जिले के हर प्रमुख चौराहे पर टीम तैनात की गई है, जहां न सिर्फ चालान किए जा रहे हैं, बल्कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। वही चंदौसी चौराहे पर ट्रैफिक दरोगा सुरेश राजपूत ने मंगलवार को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के 20 चालान काटे। पुलिस का कहना है कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...