संभल, नवम्बर 26 -- संभल। हयात नगर थाना क्षेत्र के धतरा गांव में मंगलवार रात बेखौफ चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। चोर बुद्ध सिंह, जोगेंद्र सिंह समेत 5 ग्रामीणों के घर से नगदी जेवर समेत कई लाख रुपए का सामान समेट कर ले गए। बुधवार सुबह को ग्रामीणों को चोरी की जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। चोरी की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर थाना पुलिस गांव पहुंची और पीड़ित ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस रात को गस्त नहीं करती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। थाना प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि पुलिस मौके पर गई है जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...