संभल, अगस्त 19 -- जिले की तीनों तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सदर तहसील में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। यहां 57 लोगों ने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने राजस्व विभाग की चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि गुन्नौर तहसील में 44 लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। यहां तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सदर तहसील में डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। डीएम के सदर तहसील पहुंचने की जानकारी होने पर तमाम फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। राजस्व विभाग की 33 शिकायतें पहुंचीं , जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर...