संभल, नवम्बर 27 -- कोतवाली क्षेत्र स्थित एकता पुलिस चौकी के पास बने वर्षों पुराने बंद कुएं की बुधवार सुबह से खुदाई शुरू कर दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी के कारण यह कुंआ एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे और नगर पालिका टीम को तेज़ी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नगर पालिका द्वारा नवंबर माह से चल रहे अभियान के तहत शहर के प्राचीन कुओं, कूपों और तीर्थ स्थलों को उनके पारंपरिक स्वरूप में संवारने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में इस प्राचीन कुएं की खुदाई कराई जा रही है। खुदाई का काम फिलहाल फावड़े से श्रमिकों द्वारा मैन्युअली किया जा रहा है। कुएं के पास स्थित एक पुराने पेड़ को भी सुरक्षा कारणों से हटाया जाएगा, जिसके लिए वन विभाग को सूचना दे दी गई है। आसपास के निवासियों का कहना है क...