संभल, अप्रैल 30 -- कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव में बुधवार को मनरेगा के तहत नाला और सीसी टाइल्स निर्माण कार्य के दौरान चकरोड को लेकर दो पक्षों में विवाद खून-खराबे में बदल गया। विवाद में एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे 55 वर्षीय किसान साहिब सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा, दो भतीजे और पिता घायल हो गए। मंगलवार को हुए विवाद को शांत करने के लिए एसडीएम निधि पटेल खुद राजस्व टीम के साथ गांव पहुंची थीं और दोनों पक्षों को समझौता करवा दिया था। लेकिन बुधवार सुबह सुभाष यादव ने एक बार फिर काम रोकने की कोशिश की, जिससे विवाद बढ़ गया। बात इतनी बढ़ी कि सुभाष यादव अपने बेटों अमित और अजय के साथ लाइसेंसी बंदूक और रायफल लेकर पहुंचे और साहिब सिंह को गोली मार दी। जब साहिब सिंह के परिजन बचाने पहुंचे, तो उन पर भी फायरिंग...