संभल, सितम्बर 18 -- जिले के किसान आलू की बुवाई की तैयारी में जुट गए हैं, और इसी क्रम में उद्यान विभाग ने किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें उचित दरों पर गुणवत्तायुक्त आलू बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। गुरुवार शाम तक 1200 से अधिक किसानों ने जिला उद्यान विभाग के कार्यालय में आवेदन जमा किया है। योजना के तहत किसान तहत किसान 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी सौरभ बंसल ने बताया कि किसानों को अक्टूबर महीने में बीज का वितरण किया जाएगा। यह योजना उन किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो समय से पहले बीज की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं या जो नकली बीजों की समस्या से जूझते रहे हैं। विभाग के इस प्रयास से किसानों को भरोसेमंद स्रोत से बीज मिलेगा, जिससे उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा दोनों में सुधार की उम्मीद है। यह ह...