संभल, दिसम्बर 16 -- चन्दौसी कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद के शातिर ऑटो लिफ्टर आकाश बाबू को आटा गांव के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी मौके पर भागने में सफल रहा। गोली लगने से घायल आरोपी को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी अस्पताल पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, आरोपी कई महीने से संभल, मुरादाबाद और बदायूं जिले में सक्रिय था और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा। हाल ही में उसने बहजोई और चन्दौसी से चार वाहन चोरी किए थे। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है, जिन्हें ऑटो लिफ्टर से वाहन खरीदने के लिए संपर्क किया जाता था। घटना के क्रम में हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला के तुर्कों वाली मस्जिद निवासी रिजवान ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार को मनोकामना मंदिर के पास ...