संभल, जनवरी 27 -- जिले भर में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा शान से लहराता नजर आया। जिला मुख्यालय समेत सभी तहसीलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। स्कूलों और कॉलेजों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई स्थानों पर तिरंगा रैली निकालकर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति का संदेश दिया। दिन भर शिक्षण संस्थानों में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई देती रही। वक्ताओं ने संविधान की महत्ता और देश की एकता-अखंडता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने देश के प्रति निष्ठा और समर्पण की भ...