संभल, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 पर संभल में खेलों का रोमांच भी देखने को मिलेगा। जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सुबह 6:30 बजे चंदोसी-सम्भल मार्ग पर 5 किमी व 3 किमी दूरी की शॉर्ट दूरी दौड़ प्रतियोगिताएं (पुरुष/महिला वर्ग) आयोजित होंगी। दौड़ में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वस्थ जीवन शैली का संदेश देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...