संभल, जून 20 -- जिले में इस बार मक्का की सरकारी खरीद के लिए नई पहल के तहत छह खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर तैनात केंद्र प्रभारियों को आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो लेकिन छह दिन होने के बावजूद मक्का की खरीद शुरू नहीं हो सकी है, क्योंकि अभी तक सरकारी क्रय नीति लागू नहीं हो पाई है। इस कारण केंद्रों पर आने वाले किसानों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। गुरुवार तक जिले के 38 किसान मक्का बेचने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं, लेकिन खरीद प्रक्रिया शुरू न होने से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। संभल मंडी समिति में मक्का खरीद के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन इन केंद्रों पर स्थानीय आढ़तियों ने अपनी मक्का स्टोर कर कब्जा जमा रखा है, जिससे सरकारी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ...