संभल, जनवरी 11 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव पोटा में रविवार शाम कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। खेत से घर लौट रही 9 वर्षीय बच्ची पर 20-25 खूंखार कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते उसे घसीटकर गेहूं के खेत में ले गए और उसे जगह- जगह नोंच-नोंच डाला। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, बच्ची की मौत हो चुकी थी। गांव पोटा निवासी बंटी की 9 वर्षीय बेटी रिया गौतम सरकारी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। रविवार शाम वह खेत से घर लौट रही थी। गांव के निकट शमशान घाट के पास पहुंचते ही कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। कुत्ते बच्ची को खींचकर पास के गेहूं के खेत में ले गए। बच्ची बचने के लिए चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन कुत्तों ने उसे जगह- जगह से नोंच डाला। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कुत्तों क...