संभल, जुलाई 12 -- श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जनपद में गुजरने वाले कांवड़ मार्ग पर 27 स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है, जो नौ प्रमुख मंदिरों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई हैं। इन सभी टीमों का संचालन नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में किया जा रहा है। इसके अलावा जिले की सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संभल, नरौली, असमोली, चंदौसी, गुन्नौर, बबराला, बेहजोई और पावसा को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रखा गया है। कांवड़ियों के मार्ग में आने वाले कुल 9 प्रमुख मंदिरों पर एक-एक स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त शेष टीमें अन्य संवेदनशील एवं यातायात के मुख्य बिंदुओं पर तैनात हैं। टीमें दो शिफ्टों (सुबह और श...