संभल, जुलाई 22 -- किसानों की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार पर हमला बोल दिया। मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदर तहसील पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कहा कि जिले में किसान खाद और बिजली के लिए दर-दर भटक रहा है। न तो समय पर खाद मिल रही है और न ही सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली। उन्होंने चेतावनी दी कि जो सरकार अन्नदाता को खाद और पानी नहीं दे सकती, उसे इस बार गद्दी से उतारना तय है। प्रदर्शन में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने का एलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...