संभल, फरवरी 2 -- यूपी के संभल में प्रशासन ने एक बार फिर कार्रवाई की है। दरअसल चंदौसी तहसील में एक सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को रविवार को प्रशासन ने हटा दिया। साथ ही सरकारी तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्रशासन से इस कदम से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जिलाधिकारी से एक शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि मई और चंदौसी गांवों की सीमा पर एक सरकारी तालाब है और उसपर निर्माण कर कब्जा कर लिया गया है। तहसीलदार के अनुसार शिकायत में कहा गया था कि इस पर एक मजार है और कुछ विशेष दिनों पर तांत्रिक अनुष्ठान भी किये जाते हैं। रविवार को राजस्व टीम ने जांच में पाया कि यह मजार सरकारी तालाब पर है और उसका उपयोग धार्मिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा है, जो गलत है। तहसीलदार ने बताया कि इस संबंध में म...