संभल, अगस्त 25 -- शहर में अवैध रूप से संचालित जींस वाशिंग फैक्ट्रियों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में गठित समिति ने मोहल्ला मण्डी किशनदास सराय में एक और जींस वाशिंग प्लांट पर छापा मारा। प्लांट में केमिकल को घरेलू गैस सिलेंडरों से गर्म किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान प्लांट मोहम्मद मोनिस, निवासी बरखेरियान, सरायतरीन (हाल निवासी दिल्ली) द्वारा संचालित पाया गया। मौके पर करीब 10-15 मजदूर जींस वाशिंग का कार्य कर रहे थे। जब प्रशासन ने संचालन से जुड़े वैध दस्तावेज मांगे तो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे यह प्लांट अवैध घोषित कर दिया गया। नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि छापे के दौरान यह भी सामने आया कि प्लांट में खतरनाक केमिकल को घरेलू गैस सिलेंडरों से गर्म ...