संभल, अक्टूबर 14 -- देश की बड़ी मीट निर्यातक कंपनियों में शामिल इंडिया फ्रोजन फूड कंपनी पर आयकर विभाग ने सोमवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई की। चिमियावली गांव स्थित कंपनी मुख्यालय, संचालक हाजी इमरान कुरैशी, इरफान कुरैशी के सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा स्थित आवास और उनके एकाउंटेंट के चमन सराय स्थित घर व एक रिश्तेदार के घर पर एक साथ छापेमारी की गई। कार्रवाई सुबह से शुरू होकर पूरे दिन जारी रही। कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 1000 करोड़ रुपये का बताया जाता है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग की जांच टीम कई दिनों से सुराग जुटा रही थी। सरायतरीन मोहल्ला भूड़ा निवासी हाजी इमरान कुरैशी की चिमियावली गांव में इंडिया फ्रोजन फूड के नाम से मीट फैक्ट्री है। मियावली में दो और फैक्ट्री हैं, जो मानकों की अनुपालन में कमी के कारण बंद हैं। सूत्रों क...