संभल, नवम्बर 19 -- संभल। शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद को एक वर्ष पूरा होने पर शहर में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है। कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे हरिहर मंदिर के परीकोटे की लगभग 2.5 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी। महंत ने कहा कि यह यात्रा शांतिपूर्ण होगी और इसका उद्देश्य "हरिहर भगवान के प्रति श्रद्धा" तथा "सनातन समाज को जागरूक करना" है। महंत के एलान के बाद शाही जामा मस्जिद के जफर ने यात्रा को शहर का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास बताया। वहीं पुलिस प्रशासन यात्रा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ खूफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है। हालांकि देर शाम तक पदयात्रा की कोई अनुमति प्रशासन द्वारा नहीं दी गई थी। महंत ऋषिराज गिरी ने दावा किया कि सभी को अपने धार्मिक...