संभल, अक्टूबर 9 -- सिटी मजिस्ट्रेट ने बुधवार को मोहल्ला मल्ली सराय बगैर पंजीकरण संचालित अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान अस्पताल में अप्रशिक्षित स्टाफ था और ऑपरेशन थियेटर व लेबर रुम भी संचालित था। अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। अवैध रुप से संचालित अस्पताल में नोडल अधिकारी को मौके पर बुलाकर सील कराया गया और संचालक के भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने बुधवार शाम शहर के मल्ली सराय स्थित एएस हेल्थ केयर का निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान अस्पताल में दो अप्रशिक्षित युवतियां और एक युवक मौके पर मिले, जोकि वहां भर्ती 6-7 मरीजों का इलाज कर रहे थे। अस्पताल में गन्दगी भी पाई गई। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर एवं लेबर रूम भी अवस्थित था। मोहम्मद यूनुस निवासी मोहम्मदपुर टांडा जोकि मरीजों का इलाज कर...