संभल, जून 29 -- संभल। जनपद में रविवार सुबह 10 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। तेज हवाएं शुरू हो गईं और झमाझम बारिश शुरू हो गई। डेढ़ घंटा से लगातार बारिश हो रही है, जिससे शहर से लेकर गांव तक हर तरफ जलभराव हो गया है। बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, और कई जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...