अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। संभल मार्ग पर गुरुवार देर रात कोतवाली क्षेत्र की अब्दुल्ला कॉलोनी के नजदीक बोलेरो व पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। जानकारी के मुताबिक जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा जट निवासी दिनेश पुत्र महेंद्र के परिवार के लोग नगर के अस्पताल से गुरुवार देर रात बोलेरो से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि दिनेश के छोटे भाई की पत्नी को यहां एक निजी अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ था। जच्चा बच्चा की कुशलता लेने के बाद परिवार के लोग बोलेरो में सवार होकर जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के संभल मार्ग पर अब्दुल्ला कॉलोनी...