अमरोहा, नवम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। संभल मार्ग पर सैदनगली क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक जनपद संभल के गांव भदरौला निवासी अमित कुमार गांव निवासी मोहनी के संग बाइक से घर लौट रहा था। रविवार शाम जैसे ही उसकी बाइक संभल मार्ग पर सैदनगली के पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची कि सामने से आ रही सिसौना ज्ञानपुर निवासी तहसीन की बाइक से टकरा गई। हादसे में अमित कुमार, मोहिनी व तहसीन घायल हो गए। तीनों को आनन-फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सैदनगली थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि हादसे के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरी...